लूट, चोरी, डकैती, अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, नशा करते हुए डकैती का बना रहे थे प्लान

इंदौर. पुलिस ने लूट, चोरी, डकैती, अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल मय कारतूस, एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस, लोहे के स्प्रिंग वाले दो चाकू, एक सब्बल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की योजना बनाना कबूलते हुए बताया कि रात में वे 420 पापड़ वाले सेठ के यहां डकैती डालने वाले थे। आरोपियों ने सिल्वर मॉल में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी, सराफा व्यापारी से लूट की वारदात कबूली। आरोपियों पर पूर्व में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।


क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। इसे पर टीम ने मल्हारगंज पुलिस के साथ गंगोत्री बिहार काॅलोनी के पास खाली मैदान पर पहुंची। टीम ने यहां दबिशा देकर कृष्णा उर्फ सोनू पिता भागूलाल गुजरे निवासी मुलताई बैतूल, गोपाल पिता हीरालाल बासिंदे बाणगंगा इंदौर, विशाल पिता कैलाश चौहान, लोहामण्डी जूनी इंदौर, प्रदीप पिता महेश सेन निवासी, दतिया, राहुल उर्फ कपिल पिता महेश पाटिल निवासी मुलताई बैतूल को पकड़ा। 


कई वारदातों का हुआ खुलासा



  • पूछताछ गोपाल, विशाल, प्रदीप, राहुल उर्फ कपिल ने मल्हारगंज क्षेत्र में लूट की वारदात करना कबूला। आरोपियों ने बताया कि 18 जनवरी को सराफा व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट की थी। व्यापारी के बैग में साढ़े 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात थे। पुलिस ने इनके पास से लूट के 8 किलो चांदी के जेवरात तथा सोने के करीब 40 ग्राम के जेवरात जिसकी कीमत 5 लाख के करीब है, बरामद कर लिया है।

  • आरोपी विशाल और राहूल ने रावजी बाजार क्षेत्र में एक बाइक चाेरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जनवरी काे उन्हाेंने एक बाइक चोरी की थी। इस बाइक का उपयाेग उन्हाेंने मल्हारगंज में सराफा व्यापारी काे लूटने में किया था। लूट के बाद बाइक काे बाणगंगा क्षेत्र में खाई में फेंक दिया था। पुलिस बाइक काे खाेज रही है।

  • आरोपी विशाल ने तूकोगंज क्षेत्र स्थित आरएनटी मार्ग पर सिल्वर सेंचुरा माॅल में स्थित कम्प्यूटर शोरूम में घुसकर नकबजनी की वारदात भी कबूली। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दुकान का ताला तोड़कर, 10 एलईडी, मोबाइल, कम्प्यूटर अाैर 20 हजार रुपए नकदी चुराए थे। मामले में उसके तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

  • आरोपी विशाल ने कोतवाली थाना सीहोर क्षेत्र में गैंस एजेंसी पर भी अपने साथियों के साथ मिलकर साढ़े 98 हजार रुपए की लूट की थी। सीहोर पुलिस ने इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। 


सभी आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों प्रकरण
पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, जिसमें आरोपी गोपाल के विरुद्ध लूट, चोरी, डकैती की योजना तथा अवैध हथियार संबंधी करीब एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोपाल 10वीं तक पढ़ा है, तथा गैंग का मुख्य सरगना है। आरोपी विशाल कई जिलों की संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त गिरोहों का हिस्सा है। आरोपी विशाल पर कई जिलों में अवैध शराब, अवैध हथियार, मारपीट, लूट, चोरी, नकबजनी, डकैती, वाहन चोरी आदि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी प्रदीप, राहुल, तथा सोनू पर भी चोरी नकबजनी तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के प्रकरण दर्ज हैं।