ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मसाज और हेयरकट के साथ 50 रु. में 16 तरह की मेडिकल जांच भी करा सकेंगे यात्री

ग्वालियर. ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मसाज, केयर कटिंग सैलून के साथ 16 तरह की मेडिकल जांच की सुविधा मिलेगी। एक सप्ताह में मसाज सेंटर प्लेटफार्म नंबर एक पर शुरू हो जाएगा। जबकि हेयर कटिंग सैलून सेंटर के लिए प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों की जांच स्टेशन में हो सके इसके लिए हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से यात्री 16 तरह की जांच 50 रुपए में करा सकेंगे। यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा स्टेशन में शुरू हो चुकी है। झांसी मंडल द्वारा अभी एजेंसी तय करने की कार्रवाई चल रही है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन में हर दिन औसतन 55 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है।
जानिए...कौन सी सुविधा कब से और कितने रुपए में मिलेगी


प्लेटफॉर्म पर सैलून... वेटिंग हॉल में मसाज सेंटर


ट्रेन में यात्रा के दौरान थकान होने पर इसे दूर करने के लिए रेलवे यात्रियाें काे 99 रुपए में मसाज कराने की सुविधा देगा। एक सप्ताह में स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर पुरुष वेटिंग हाॅल में मसाज सेंटर खुल जाएगा। इस काम की जिम्मेदारी रेलवे ने निजी कंपनी को दी है। मसाज के लिए इलेक्ट्रिक चेयर आ चुकी है। स्टेशन पर दाे हेयर कटिंग सैलून प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर खोले जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी और यात्री स्टेशन पर ही कटिंग और शेविंग करवा सकेंगे।


2 हेयर कटिंग सैलून खुलेंगे


स्टेशन पर 2 हेयर कटिंग सैलून प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 में खोले जाएंगे। रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी और यात्री स्टेशन में ही कटिंग और शेविंग करवा सकेंगे। रेलवे यह सुविधा स्टेशन में इसलिए प्रदान कर रहा है क्योंकि बिजी शेड्यूल होने के कारण कई बार लोग कटिंग व शेविंग नहीं करवा पाते। हालांकि रेट और सुविधा मिलने की तारीख तय नहीं है।


50 रुपए में 16 तरह की जांचें हो सकेंगी, 10 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
रेलवे स्टेशनों पर यात्री और कर्मचारी मात्र 50 रुपए में स्वास्थ्य से संबंधित 16 तरह की जांच करा सकेंगे। जांच के बाद रिपोर्ट यात्रियों को मोबाइल और ई-मेल के माध्यम से 10 मिनट में मिलेगी। इसके लिए हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। इसमें अभी एक माह का समय लग सकता है। यात्री बॉडी मास इंडेक्स, ब्लडप्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, हाइड्रेशन की जांच करा सकेंगे। साथ ही जांचों में पल्स रेट, हाइट मसल मास, बॉडी टेंपरेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा व वजन की रिपोर्ट मिलेगी।


ऐसे होगी मेडिकल जांच



  •  हेल्थ एटीएम के पास एक ऑपरेटर हाेगा। वह नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ई- मेल एड्रेस पूछेगा।

  •  इसके बाद मशीन पर सीधे खड़े होकर स्क्रीन की ओर देखना हाेगा। सबसे पहले वजन पता चलेगा। इसके आधार पर अलग-अलग जांच होगी।  

  •  10 मिनट बाद मोबाइल या ई-मेल पर इनकी रिपोर्ट मिलेगी।